दुःखद-सुबह सबेरे ठंडी सड़क में इस प्रतिष्ठान में आग की लपटें (देखिए वीडियो)

हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़

बहुत बुरी खबर आ रही है हल्द्वानी के व्यस्ततम ठंडी सड़क में तड़के मिनी स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया । सवेरे लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो ठंडी सड़क में मिनी स्टोर से दुआ निकलता देख लोग अचंबे में पड़ गए उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना स्टोर स्वामी कामिनी जोशी को दी तथा इसके साथ हीपुलिस तथा फायर ब्रिगेड को भी यहां से सूचना दी गई।।

इतने सवेरे की घटना से एकदम लोग काफी चिंतित हो गए अगल-बगल के दुकानदार भी वहां पर मौके पर पहुंच गए फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर मोर्चा संभाला है और आपको बुझाने का काम शुरू किया है ।

वही आग लगने कारण का अभी पता नहीं चला है माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी वही दमकल विभाग लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।

लेकिन अभी भी स्टोर के अंदर से धुंआ निकला हुआ है यह स्टोर महिला के वस्त्रोंतथा सौंदर्य प्रसाधन बिक्री के लिए कई सालों पहले खुला हुआ है तथा यहां पर करीब आधा दर्जन लड़कियों व लड़के रोजगार करते हैं

सम्बंधित खबरें