उत्तराखंड में पहली बार भालू आदमखोर घोषित! वन विभाग ने दिए यह निर्देश…

पौड़ी- उत्तराखंड में पहली बार बाघ, तेंदुए के इतर भालू को आदमखोर घोषित किया गया है। वन विभाग ने भालू को पिंजड़ा लगाकर व ट्रैकुलाइज कर पकड़ने में नाकाम होने पर मारने के आदेश दिए हैं।

वन अधिकारियों के अनुसार, पौड़ी जिले के श्रीनगर के थलीसैंण ब्लॉक में कई गांवों में भालू ने आतंक मचा रखा है। भालू लगातार मवेशियों को निवाला बना रहा है। भालू के हमले में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं। इसकी वजह से स्कूली बच्चों व आमजन में डर का माहौल है।

इधर, गुरुवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में वन अधिकारियों के साथ वार्ता की। इसमें बताया गया कि गढ़वाल वन डिवीजन की पैठाणी रेंज में कुण्डिल, कुचोली, सौंठ, कठयूड़, कुठ और खण्डतल्ला गांवों में भालू का आतंक है। इस पर उन्होंने वन अधिकारियों को भालू आतंक से निजात दिलाने के निर्देश दिए।

प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा ने प्रभावित क्षेत्रों में पिंजड़ा लगाने, फिर भी असफल होने पर ट्रैक्यूलाइज कर पकड़ने और सभी प्रयास नाकाम होने के पर अंतिम विकल्प में भालू को नष्ट करने की अनुमति दी है।

सम्बंधित खबरें