जिला केमिस्ट एसोसिएशन का गठन

Ad Ad

राज कुमार सेतिया अध्यक्ष, गोपाल अधिकारी महामंत्री

हलद्वानी skt. com

जिला केमिस्ट एसोसिएशन नैनीताल की एक बैठक हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित होटल में संपन्न हुई ।जिसमें उत्तरांचल औषधि व्यावसाय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी जी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री अमित गर्ग जी की संतुति लेते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार सेतिया जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को शुरू किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष हल्द्वानी व जिला महामंत्री गोपाल सिंह अधिकारी ने किया जिसमे जिला केमिस्ट एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी घोषित की गई ।
कार्यकारिणी में
संरक्षक :
श्री नरेंद्र साहनी ,श्री चंद्रशेखर पंत ,श्री उमेश गर्ग ,श्री चंद्रशेखर दानी ,और उमेश जोशी जी को नियुक्त किया गया ।

संगठन मंत्री :
के रूप में श्री राजकुमार अग्रवाल

उपाध्यक्ष :
डॉ श्रीमती हेमलता मिश्रा
श्री अनूप भाटिया, श्री चंदन सिंह बिष्ट ।

उप सचिव :
श्री पंकज पपने
श्री विवेक अग्रवाल

मीडिया प्रभारी:
श्री विजय राणा
कार्यकारिणी सदस्यों में श्री सुशील मोगिया ,श्री अर्पित बिसौती ,श्री राकेश राणा, श्रीमती मीनल गुप्ता ,श्री महेश चंद्र भट्ट ,श्री खजान कपिल श्,री सोमेश विश्वास ,श्री विवेक भसीन ,श्री आकाश मिश्रा ,श्री भावेश तिवारी ,श्री पुनीत मित्तल को नई कार्यकारिणी में शामिल किया गया

सम्बंधित खबरें