गढ़वाल विवि श्रीनगर की पूर्व छात्रा ने किया देहदान, मालती हालदार की पहल की हो रही सराहना

देहदान

गढ़वाल विवि श्रीनगर की पूर्व छात्रा मालती हालदार ने ऐसी पहल की है जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। मालती हालदार ने देहदान किया है। उन्होंने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए देहदान की स्वीकृति देने वाला फॉर्म भरकर दून मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी (शरीर रचना) विभाग को सौंप दिया है।

गढ़वाल विवि श्रीनगर की पूर्व छात्रा ने किया देहदान

गढ़वाल विवि श्रीनगर की पूर्व छात्रा मालती हालदार ने देहदान किया है। बता दें कि मालती ने काफी सालों तक एनजीओ सेक्टर में काम किया। जिसके बाद अब वो आजकल देहरादून में मालकुई नाम से अपना होम किचन संचालित कर रही हैं। देहदान की जानकारी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर दी है।

body donation
मालती हालदार
Ad Ad

सम्बंधित खबरें