पूर्व विद्यायक नेगी की अगुवाई में पेयजल सचिव से हुई वार्ता के उपरान्त आंदोलन स्थगित ,शीघ्र ही मांगो पर होगी कार्यवाही

क्षेत्रीय जन सुरक्षा एवं विकास समिति तल्ला दोरा घुघूती द्वारा क्षेत्र में भीषण जल समस्या एवं अनेक समस्याओं को लेकर मेन बाजार दौला में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन नौवें दिन द्वाराहाट के पूर्व विधायक श्री महेश नेगी जी की उपस्थिति में अनशन पर बैठे अनशन कारियों को जूस पिलाकर क्षेत्र के अपार जनसमूह की उपस्थिति में शासन द्वारा दिए गये आश्वासन के बाद महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों व क्षेत्रीय जनता की सहमति से स्थगित किया गया। नैथना देवी पेयजल पम्पिंग योजना फेज वन के पुनर्गठन से सम्बन्धित पत्रावली शासन स्तर पर गतिमान है। धरना स्थल पर उपस्थित क्षेत्र वासियों ने निर्णय लिया कि अगर हमारी समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। पीसी मिश्रा, नरेंद्र सिंह, ललित रावत जगत सिंह हरी राम, महेश चंद्र, जोधा सिंह, भुबन पाठक, बीड़ी छिमवाल, पी सी मिश्रा, मनोज भाकुनी, हेमा नेगी, प्रकाश चन्द्र, कमल किशोर, भूपाल मेहता, शंकर नेगी, गोपाल दत्त महेश चन्द्र आनन्द मठपाल, राम सिंह, हेमा नेगी राधिका देवी जानकी देवी दुर्गा देवी कमला शोभा देवी पुष्पा देवी देवी सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें