बारिश के चलते कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आ गया है। अचानक पहाड़ी से मलबा आने के कारण चार लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। मलबा आने के कारण हाइवे बाधित हो गया है।
कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर मलबा आने से आवागमन ठप हो गया है। मलबा आने के कारण कई वाहन हाइवे पर फंस गए हैं। इसके साथ ही कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच सिद्धबली से करीब चार किलोमीटर आगे पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया।
बारिश के कारण दरकी पहाड़ी
शनिवार दोपहर बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से कोटद्वार से दुगड्डा तक नेशनल हाईवे बाधित हो गया। हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।