जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान कुपवाड़ा जिले के तंगधार में शहीद हुए हवलदार सते सिंह बिष्ट का रविवार को ऋषिकेश में अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बलिदानी की अंतिम यात्रा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
रविवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी से उनके अठुरवाला स्थित आवास पर लाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग वहां पर मौजूद रहे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ ही सैन्य अधिकारियों ने बलिदानी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बलिदानी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया गया।
पेट्रोलिंग के दौरान कुपवाड़ा में हो गए थे शहीद
बता दें कि देहरादून निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान कुपवाड़ा जिले के तंगधार में शहीद हो गए थे। शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। उनका परिवार पिछले सात सालों से देहरादून के अठुरवाला में रह रहा है