Game Changer X Review: बॉक्स ऑफिस का गेम चेंज करेगी Ram Charan की फिल्म! देखने से पहले जान लें रिव्यू

ram charan Game Changer X Review

नए साल की मोस्ट अवेडिड फिल्मों में से एक गेम चेंजर(Game Changer ) फाइनली आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में है। फिल्म के रिलीज के बाद के शुरूआती रिव्यूज काफी पॉजिटिव है।

जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इस साल की पहली बॉल्कबस्टर फिल्म बन सकती है। शंकर द्वारा डायरेक्ट की गई इस दमदार राजनीतिक ड्रामा फिल्म की कहानी एक ईमानदार आईएएस अफसर पर आधारित है। इस फिल्म में अफसर और एक राजनेता के बीच संघर्ष को दर्शाया गया है। चलिए जानते है फिल्म के प्रति लोगों के रिव्यू(Game Changer X Review)।

ram charan Game Changer

फिल्म ने लोगों को किया इंप्रेस (Game Changer X Review)

फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों के मिक्स्ड रिव्यू देखने को मिले। इस फिल्म में रामचरण डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोग फिल्म से जुड़े अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। कुछ लोग फिल्म में राम चरण और कियारा की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

तो वहीं कुछ फिल्म को अभी से ही बॉल्कबस्टर बता रहे हैं। इन पॉजिटिव रिव्यूज के बाद अनुमान लगया जा रहा है कि फिल्म आने वाले दिनों में बेहतरीन कमाई कर सकती है।

पैन इंडिया फिल्म

बता दें कि उत्तरी भारत में Game Changer का हिंदी संस्करण जी स्टूजियोज और एए फिल्म्स द्वारा वितरित किया गया है। तो वहीं तमिल संस्करण को अदित्यराम द्वारा वितरण किया गया है। ऐसे में फिल्म के पास पैन इंडिया दर्शकों तक पहुंचने का काफी अच्छा मौका है।

फिल्म की कहानी

गेम चेंजर की कहानी एक ईमानदार आईएएस अफसर पर आधारित है। जो राजनिति और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है। राम चरण का डबल रोल उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। इसमें वो एक तरफ चुनावी अधिकारी की भूमिका में सत्ता की दुनिया में संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर वो एक वृद्ध व्यक्ति की भूमिका में दिखाई देंगे।

सम्बंधित खबरें