गोलापार के लिए रास्ता बनाते वक्त यह जेसीबी गौला मे बही

हल्द्वानी the misaile news

गौला पुल के नीचे से गौलापार, सितारगंज चोरगलिया टनकपुर बनबसा के निवासियों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के दौरान एक बड़ी घटना घटते घटते बच गई जब जेसीबी मशीन गोला नदी में पानी के बहाव के बीच फिसल गई और बड़ी मुश्किल से ड्राइवर और कंडक्टर ने अपने आप को सुरक्षित किया इस दौरान अफरातफरी मच गई।

नदी के बीच जेसीबी इस तरह से बहने लगी अच्छी वीडियो

गोलापार की तरफ से जेसीबी मशीन को जैसे ही गोला में उतारा गया। पानी का तेज बहाव जेसीबी के रास्ते में आने आ गया और जेसीबी फिसलने लग गई इसी फसल की बी जेसीबी के अंदर पानी भर गया और ड्राइवर कंडक्टर आफत में फंस गए लेकिन इसी बीच बड़ी हिम्मत करके दोनों ने अपने आप को बहने से बचा लिया।

ग्रामीणों की बड़ी मांग पर प्रशासन ने गोला पुल के नीचे से मार्ग बनाने का निर्णय लिया जिसमें गोला नदी में ह्यूम पाइप डालकर रास्ता तैयार करना था इसी के चलते प्रशासन की ओर से वन विभाग और सिंचाई विभाग इस पर काम कर रहे थे फिलहाल खतरे से सभी बच गए और दूसरी जेसीबी से इस जेसीबी को बाहर निकलने का कार्य शुरू कर दिया

Ad Ad

सम्बंधित खबरें