फैंस के लिए अच्छी खबर! इस दिन PM के सामने दिखाई जाएगी Ramayana की पहली झलक

ranbir_kapoor_ramayana-film-glimpse-at-waves-summit-2025

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण(Ramayana) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। रणबीर कपूर और साईं पल्लवी जैसे सितारों को भगवान राम और माता सीता के किरदार में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बीते कुछ समय से फिल्म की शूटिंग भी लगातार चल रही है। अब मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए एक बड़ा अपडेट दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘रामायण’ की पहली झलक WAVES Summit 2025 में दुनिया के सामने पेश की जाएगी। इस खबर के आते ही दर्शकों में रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है।

कब रिलीज होगी रामायण? Ramayana Release Date

पिछले साल फिल्म का एक पोस्टर जारी कर बताया गया था कि ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। किरदारों की बात करें तो रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी माता सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, यश रावण, कुणाल कपूर इंद्रदेव और सनी देओल हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं।

WAVES Summit 2025 कहां और कब होगा?

WAVES Summit 2025 का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 मई से 4 मई तक किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय समिट में एंटरटेनमेंट, कंटेंट और क्रिएशन की दुनिया से कई बड़े नाम हिस्सा लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकारों के साथ-साथ प्रधानमंत्री भी इसमें मौजूद रहेंगे। इस आयोजन को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि WAVES Summit के मंच से ‘रामायण’ की भव्य झलक देखकर दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह और भी दोगुना हो जाएगा

सम्बंधित खबरें