
उत्तराखंड की धामी सरकार ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को जीओएम सदस्य बनाया है. वो भी ऐसे समय पर जब प्रदेश में मंत्री को बर्खास्त करने की मांग चल रही थी. मूल निवास – भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने सरकार पर निशाना साधा है.
सरकार ने प्रेमचंद अग्रवाल को बनाया GOM सदस्य
सरकार ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को प्राकृतिक आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिये मंत्रीसमूह (जीओएम) में सदस्य नामित किया है. इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी व्यक्त किया है.
मोहित डिमरी ने सरकार पर साधा निशाना
मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि “जिस बदतमीज वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए था, सरकार ने उसे एक बड़ा तोहफा दिया है. प्रेमचंद को प्राकृतिक आपदा मामले में राजस्व जुटाने के लिए मंत्रिसमूह (जीओएम) का सदस्य बनाया है”.
बदतमीज मंत्री का प्रमोशन कर सरकार ने मारा तमाचा
डिमरी ने कहा “देशभर से सात राज्यों के वित्त मंत्रियों का इसका सदस्य बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने ने बदतमीज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का प्रमोशन करके हम सभी के मुंह पर करारा तमाचा मारा है”.बता दें सरकार को ओर से कैबिनेट मंत्री को दी अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद यह अटकलें कमजोर पड़ती दिख रही हैं कि सरकार अग्रवाल को बहार का रास्ता दिखा सकती है