इस हाइवे पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत



मंगलौर हरिद्वार हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक बस और मोटरसाइकिल सवार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।


मंगलौर हरिद्वार हाइवे पर एक बस और मोटरसाइकिल सवार की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उसी वक्त वहां से एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल गुज़र रहे थे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी और मृतकों को मोर्चरी भिजवाया।

दोनों किशोर को 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई बस
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के नीचे आने से बाइक सवार दोनों किशोर करीब 40 मीटर तक घिसटते हुए गए। इस हादसे को देख लोगों में हड़कंप मच गया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें