प्रशासन की मजबूत पहल से गौला खनन पटरी पर

एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट एवम सीओ लगातार जारी रखे है प्रयास

हल्द्वानी missile.com ।

गौला खनन संघर्ष समिति के द्वारा खनन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने के बावजूद प्रशासनिक अमले के लगातार प्रयासों से गौला में खनन पटरी पर दौड़ने लगा है तीसरे दिन विभिन्न गेटों पर 125 वहान उपखनिज चुगान के लिए गोला नदी में उतरे प्रशासन, पुलिस और वन निगम के अधिकारी लगातार शांतिपूर्वक नदियों से उपखनिज की निकासी करवाने का कार्य कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों द्वारा अभी भी खनन कार्य का विरोध करने का प्रयास किया जा रहा था।

लेकिन प्रशासन के प्रबंधन के चलते वह लोग उपखनिज निकासी का विरोध नहीं कर पा रहे, क्योंकि भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया आज वन निगम के पांच गेटों से 126 गाड़ियों द्वारा खनिज की निकासी की गई। शीशमहल गेट से 110, इंदिरा नगर गेट से 7, आँवला गेट से 4, देवरामपुर गेट से 4 और हल्दूचौड़ गेट से 1 वाहन ने उपखनिज की निकासी की है। जिलाधिकारी के निर्देश के तहत एसडीएम परितोष वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और पुलिस प्रशासन की ओर से को भूपेंद्र सिंह धोनी लगातार विभिन्न गेटों पर खनन कार्य में आ रही परेशानियों को हल करने में जुड़े हुए हैं

हालांकी गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति अभी भी हड़ताल पर है, उनकी कुछ मांगों पर प्रशासन द्वारा बातचीत की जा रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है, कि जल्द से जल्द खनन का कार्य पटरी पर लौट रहा है जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें