हल्द्वानी the misaile news
हल्द्वानी में चारों ओर से सड़क और चौराहे चौड़ीकरण का ध्यान तेजी से चल रहा है कालाढूंगी रोड में कई चौराहों के चौड़ी करन के बाद अब नैनीताल रोड के काठगोदाम स्थित नरीमन चौराहे से टनकपुर चोर गलिया को जाने वाली सड़क में गोला पुल तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए सड़क के मध्य बिंदु से 12- 12 मी दोनों और अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया है तथा अतिक्रमण कार्यों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की है
इसके बावजूद अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन और लोनिवि की टीम ने आज चिन्हीकरण का कार्य शुरू किया ।
हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा सड़क एवं चौराहे चौड़ीकरण को लेकर फिर से चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। नरीमन चौराहे से ग़ौलापुल तक सड़क के दोनों और 12 मी अतिक्रमण चिन्नीकरण की कार्रवाई की गई है।
उप जिलाधिकारी का कहना है कि निश्चित समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा नहीं तो बलपूर्वक अतिक्रमण तोड़कर सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा।