हल्द्वानी-स्कूटी की भिड़ंत, देवपुर देवका निवासी 10 वी के छात्र की उपचार के दौरान मौत

मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी की भीषण टक्कर में घायल हुए 10वीं के छात्र ने छह दिन तक अस्पताल में उपचार के बाद दम तोड़ दिया। घटना में छात्र ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसके कारण उसे सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया

देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट के छोटे बेटे प्रवीण भाट (14) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रवीण, जो फतेहपुर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था, 10 नवंबर की शाम करीब 6 बजे बिना बताए स्कूटी लेकर घर से निकल गया था।


कुछ समय बाद सूचना मिली कि कमलुवागांजा के पास उसकी स्कूटी का दूसरी स्कूटी से टकराव हो गया है। इस भीषण हादसे में प्रवीण को सिर पर गंभीर चोटें आईं। हेलमेट न पहनने की वजह से चोटें घातक साबित हुईं। उसे तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां छह दिन तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है। प्रवीण के बड़े भाई फौज में कार्यरत हैं, जबकि बहन की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें