


हल्द्वानी– सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया दोस्त ने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं, उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। और भरोसा जीतने के बाद जालसाज ने युवती से 20 लाख रुपए की ठगी कर ली और वो भी शादी तय होने के बाद।
जिसके बाद पीड़िता ने थाने से लेकर एसएसपी तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं मिली। अंत में पीड़िता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने न्यायालय द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को दिए शिकायती पत्र में सिद्धार्थ ग्रोवर पुत्र दलीप (कथित पायलट स्पाइस जेट एयरलाइंस), दलीप, तनीषा पुत्री दलीप, स्वेता ग्रोवर पत्नी दलीप और मनीष पुत्र दलीप निवासी सेक्टर 7 ग्रोवर विला चंडीगढ़ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
युवती का कहना है कि वह गुड़गाव स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। अप्रैल 2024 में सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये वह सिद्धार्थ के संपर्क में आई। सिद्धार्थ ने खुद को स्पाइस जेट एयरलाइंस का पायलट बताया।
फेसबुक की दोस्ती फोन पर बातचीत तक पहुंच गई। दोनों की मुलाकातें भी होने लगीं। एक दिन सिद्धार्थ ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। सिद्धार्थ के पिता दलीप, मां स्वेता और बहन तनीषा ने फोन पर युवती के घरवालों से शादी की बात की। 2 दिसम्बर 2024 शादी की तारीख तय हो गई।
इस बीच सिद्धार्थ ने युवती को झांसे में लेकर हल्द्वानी में एक बैंक खाता खुलवा दिया, जो युवती के नाम पर था। युवती ने बैंक का एटीएम सिद्धार्थ को दे दिया। कुछ दिनों बाद सिद्धार्थ ने प्रापर्टी खरीदने की बात कही और कहा अभी उसके पास पूरे रुपये नहीं है। उसने जोर देकर पीड़िता से बैंक लोन अप्लाई करा दिया और लोन के रुपयों को उस खाते में ट्रांसफर करा लिए जिसका एटीएम उसके पास था। पीड़िता 18 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया था।
रकम मिलने के बाद सिद्धार्थ और उसके परिवार का रवैया अचानक बदल गया। शादी की तारीख नजदीक आने पर भी बात ही बंद कर दी। इस पर पीड़िता को शक हुआ। पता किया तो सामने आया कि सिद्धार्थ पहले से ही शादीशुदा है और यह गिरोह ऐसे ही लोगों को फंसाता है।
शादी के वादे की आड़ में सिद्धार्थ ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। अब आरोपी धमका रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।