
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला ने एक कर्मचारी की पिटाई कर दी जब उसने उसे अश्लील मैसेज भेजे। यह घटना हल्द्वानी तहसील में हुई, जहां महिला ने अपने परिवार के साथ आरोपी कर्मचारी की तलाश की और उसे बीच सड़क पर पकड़ लिया।
महिला ने आरोपी कर्मचारी की हेलमेट से पिटाई की, जिसके बाद वह पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। महिला ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस घटना के दौरान लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तहसीलदार सचिन कुमार ने पुष्टि की है कि वीडियो में नजर आ रहा कर्मचारी उनके तहसील में तैनात है और मामले में जांच की जा रही है।