


हल्द्वानी- शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सेन्ट्रल तिराहे पर होमगार्ड को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध नाबालिग बालिकाएँ रोककर वह वहां से जा रहे लोगों को सोने की चेन बेचने की कोशिश कर रही हैं और कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया है। सूचना पाकर मुखानी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और बालिकाओं को सुरक्षा के लिए संरक्षण में लेकर थाना मुखानी लाई।
जांच में पता चला कि ये बालिकाएँ हरियाणा के गुड़गांव की निवासी हैं, जिनमें से एक की उम्र 17 वर्ष और दो की उम्र 16 वर्ष है। बालिकाओं ने बताया कि वे घर से नाराज होकर घूमने निकली थीं। परिजनों से संपर्क किया गया तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सेक्टर-5, गुड़गांव में FIR संख्या 273/25 के तहत दर्ज थी।
हरियाणा पुलिस को सूचित करने के बाद आज परिजन और हरियाणा पुलिस टीम थाना मुखानी पहुँची। आवश्यक कार्यवाही के बाद तीनों बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने अपनी बालिकाओं की सुरक्षित बरामदी पर नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया। यह कार्यवाही बालिकाओं की सुरक्षा और पुनः मिलन की एक महत्वपूर्ण मिसाल बनी।