भाजपा की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, भू-माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

भाजपा की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, भू-माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

देहरादून नगर निगम के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के तरला नांगल वार्ड 4 राजपुर में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भाजपा की नीतियों और पिछले 15 वर्षों में नगर निगम की अनदेखी का आरोप लगाया.

सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वाले माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वाले भू-माफियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों ने कहा कि भाजपा के 15 सालों में नगर निगम देहरादून ने इस इलाके की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. क्षेत्र के मसूरी विधानसभा के राजपुर वार्ड- 4 में तरला नांगल क्षेत्र की लगभग तीन बीघा जमीन पर कई सालों से अवैध निर्माण हो रहा है. इसके बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

भू-माफियों पर हो कार्रवाई : थापर

अभिनव थापर ने कहा ये जमीन गोल्डन फारेस्ट के अंतर्गत आती है, और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे सरकार को अधिग्रहित कर नगर निगम देहरादून को सौंपा जाना चाहिए. थापर ने मांग की कि इस भूमि पर बच्चों के खेलने के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए हरित क्षेत्र विकसित किया जाना चाहिए. जिससे क्षेत्रीय जनता को लाभ मिले. इसके साथ ही उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भू-माफियाओं के खिलाफ क़ानूनी कदम उठाने की मांग की.

सम्बंधित खबरें