हल्द्वानी: उपनल कर्मचारियों ने की विधायक सुमित से मुलाकात! बोले.. पांच महीने से वेतन नहीं…

Ad Ad

हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में कार्यरत उपनल कर्मचारियों के एक शिष्टमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से की मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उपनल कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। लेकिन आज उन्हें वेतन के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

इस दौरान उपनल कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश को अवगत कराया कि वे विगत 20-20 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे है। पदों का सृजन ना होने की बात कहकर पिछले पाँच माह से उनको वेतन नही दिया गया है। जिस कारण सभी कर्मचारियों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

सभी ने विधायक सुमित हृदयेश से पदों के सृजन सहित लंबित वेतन आहरित करवाने की मांग संबंधित ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि वे मानसून सत्र में उनकी मांगों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाये।

विधायक सुमित हृदयेश ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को आगामी मानसून सत्र में विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा साथ ही कोविड-19 महामारी के दौरान उपनल कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना उत्कृष्ट सेवा प्रदान की, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता और कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव उनके साथ है।

सम्बंधित खबरें