हल्द्वानी की बेटी ने किया समुद्र मंथन, जीता भारत को दिलाया मैडल

3 दिसंबर को फ्रांकेट थाईलैंड में हुई प्रतियोगिता

हल्द्वानी misaile .com

हल्द्वानी की बेटी तेजस्विनी शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मंगवाते हुए ओपन वाटर सी स्विमिंग प्रतियोगिता में जोरदार करते हुए सिल्वर मेडल भारत के नाम कर दिया।
थाईलैंड की फ्रांकवेट में आयोजित इस प्रतियोगिता में विश्व के दर्जन भर से अधिक देश ने प्रतिभा किया जिसमें 2 किलोमीटर सी स्विमिंग पर प्रतियोगिता में हल्द्वानी निवासी तेजस्विनी शर्मा सिल्वर मेडल प्राप्त कर भारत का नाम पदक तालिका में ऊंचा कर दिया

तेजस्वी शर्मा इससे पहले स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी है वह वर्तमान में राजस्थान की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ में अध्ययन कर रही है स्कूल स्तर वह उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है.


मूल रूप से द्वाराहाट विधानसभा के दौला गांव निवासी तेजस्विनी शर्मा के पिता रमेश चंद्र शर्मा हल्द्वानी में अपना लघु व्यवसाय करते हैं तथा उनकी मां का ग्रहणी है तेजस्विनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में काफी आगे रही है तैराकी प्रतियोगिता में उनके नाम अनगिनित मेडल है।
तेजस्विनी के इस प्रदर्शन पर वनस्थली विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक समिति संपूर्ण स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है इसके अलावा तैराकी महासंघ ने भी उनके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें लगातार प्रदर्शन में निरंतरता लाते हुए भविष्य में और अधिक पदक भारत के लिए जताने की उम्मीद की है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें