Happy Birthday Rohit Sharma: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हैं ये पांच महारिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया

भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 37 वां जन्मदिन(Rohit Sharma Birthday) मना रहे हैं। क्रिकेट वर्ल्ड में हिटमैन नाम से फेमस रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है। अपनी कप्तानी में रोहति ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 बार चैंपियन बनाया था।

बल्लेबाज ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। जिसे तोड़ना बाकी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते है हिटमैन के ये रिकॉर्ड जिन्हें फिलहाल की तोड़ता हुआ नहीं नज़र आ रहा है।

rohit-sharma 1
Happy Birthday Rohit Sharma: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हैं ये पांच महारिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया
वनडे में Rohit Sharma के नाम सर्वोच्च स्कोर
क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में जहां ज्यादातर टीमें 250 या 300 तक का ही टोटल स्कोर बोर्ड पर लगा पाती है। वहीं इस फॉर्मेट में एक ही पारी में रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए है। 11 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस में रोहित ने दोहरा शतक जड़कर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। ये कारनामा उन्होंने 173 गेंदों में किया। जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल है। क्रिकेट के इतिहास में हिटमैन की ये पारी हमेशा याद रखी जाएगी।

rohit sharma रोहित शर्मा
Happy Birthday Rohit Sharma: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हैं ये पांच महारिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया
वनडे में Rohit Sharma के नाम तीन दोहरे शतक
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक है। ऐसा करके उन्होंने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। मेंस वनडे क्रिकेट में अब तक टोटल दस डबल सेंचुरी लगी है। जिसमें से तीन दोहरे शतक हिटमैन के नाम हैं। रोहित के अलावा किसी ने भी एक से ज्यादा दोहरे शतक नहीं लगाए है।

सर्वाधिक चौके का रिकॉर्ड
साल 2014 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 33 चौके जड़े थे। 33 चौके जड़कर उन्होंने अपने नाम एक पारी में सर्वाधिक चौकों का विश्व रिकॉर्ड किया है। जिसे तोड़ पाना नामुमकिन सा है। इस लिस्ट में 25 चौकों के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड
बता दें साल 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में Rohit Sharma ने नौ मैचों में 648 रन बने थे। जिसमें पांच शतक भी शामिल है। ऐसे में विश्व कप में सर्वाधिक पांच सेंचुरी जड़कर रोहित ने अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने ने 2015 विश्व कप में 4 शतक जड़े थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के
रोहित गेंदों को बड़ी ही आसानी से बॉउंड्री पार करने में सक्षम है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 597 छक्के लगाए है। इस मामलें में उन्होंने पावर-हिटर क्रिस गेल को भी मात दे दी है

सम्बंधित खबरें