
38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन युगल महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. जबकि, उत्तर प्रदेश को रजत और राजस्थान को ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है.
हरियाणा की टीम ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल
बता दें हरियाणा की तरफ से कुसुम कुमारी और गुंजन यादव ने 102.93 अंकों का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं उत्तर प्रदेश के आर्यांशी स्वामी और सिमरन ने 102.57 अंक के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, वहीं राजस्थान की तरफ से तमन्ना टाक और पायल टाक ने 100.06 अंकों को प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
22 राज्यों के 171 खिलाड़ी ले रहे हैं योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा
योगासन प्रतियोगिता 4 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप शामिल हैं. इन सभी श्रेणियों में कुल 66 पदक दिए जाएंगे, जिसमें 22 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं. बता दें इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है