हेमकुंड साहिब : सेना के जवानों ने हटाई यात्रा मार्ग से बर्फ
चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय सेना के जवानों ने यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर हेमकुंड साहिब तक रास्ता बनाया। इस दल में भारतीय सेना के 35 सदस्य और ट्रस्ट के 15 सेवादार शामिल हैं।
बता दें बर्फ हटाने के लिए ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर ढीलों के निर्देश पर 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियरिंग कोर के ओसी कर्नेल सुनील यादव ने हर सेवक सिंह व प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सेना के जवानों को बर्फ हटाने के लिए भेजा था। भारतीय सेना ओर यात्रा को संचालित करने वाले गुरुद्वारा ट्रस्ट के सेवादारों ने बर्फ के बीच से रास्ता बनाते हुए हेमकुंड साहिब तक पहुंचे।
25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट
गुरुद्वारा परिसर में स्थित दरबार साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस दल की अगली रणनीति के तहत कुछ जवान सीढ़ियों वाले रास्ते से बर्फ का कटान करेंगे और बाक़ी जवान खचरों के आवागमन के लिए रास्ते से बर्फ हटायेंगे। बताया जा रहा है 20 मई तक बर्फ हटाने का ये कार्य पूरा कर लिया जाएगा।