
साल 2025 की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म हिट: द थर्ड केस'(HIT 3) आज यानी कि 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों को फिल्म का लंबे वक्त से इंतज़ार था। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नानी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में वो विशाखापत्तनम के एक निर्दयी और क्रूर हिट ऑफिसर एसपी अर्जुन सरकार(HIT 3 REVIEW) का रोल अदा कर रहे हैं। इस फिल्म को सैलेश कोलानू द्वारा डायरेक्ट किया गया था।
इस बार नानी बने हैं एक रुथलेस हिट ऑफिसर
फिल्म में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार का किरदार निभाया है। जो विशाखापत्तनम का एक बेरहम और तेजतर्रार पुलिस अफसर है। कहानी तब मोड़ लेती है जब उसे एक सीरियल किलर के केस की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाकों में भेजा जाता है।
सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी ये फिल्म जहां एक ओर मर्डर मिस्ट्री से भरी है, वहीं दूसरी ओर इसमें हाई ऑक्टेन एक्शन भी जबरदस्त ढंग से पेश किया गया है। फिल्म को हैदराबाद, विशाखापत्तनम और कश्मीर की वादियों में शूट किया गया है, जिससे इसकी सिनेमैटिक क्वालिटी और भी ऊपर चली जाती है।
क्या कह रहे हैं दर्शक? HIT 3 REVIEW
फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। कुछ लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है तो कुछ ने अपने मन की उम्मीदें पूरी न होने की शिकायत भी की है।
एक दर्शक ने लिखा, “हिट 3 एक दमदार एक्शन-थ्रिलर है। नानी का रोल काफी बोल्ड और गुस्से से भरा हुआ है। इंटरवल तक की कहानी बांधकर रखती है और इसके बाद का हिस्सा स्क्विड गेम जैसी फील देता है। क्लाइमेक्स तक आते-आते थ्रिल चरम पर होता है। प्रोडक्शन वैल्यू और लोकेशन कमाल के हैं। लेकिन यह फिल्म बच्चों के लिए बिल्कुल नहीं है।”
वहीं किसी और ने लिखा, “पहला हाफ अच्छा है, खासकर नानी का किरदार बहुत स्ट्रॉन्ग है। हालांकि लव ट्रैक खिंचा हुआ सा लगा। सेकेंड हाफ थोड़ी अलग दिशा में चला गया, मगर देखने लायक बना रहा।”
कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी और बैकग्राउंड म्यूज़िक खास पसंद नहीं आया। एक यूज़र का कहना था, “बड़ी उम्मीदों के साथ गया था, लेकिन फिल्म एवरेज लगी। नानी ने पूरी फिल्म को संभाल रखा था, लेकिन म्यूज़िक निराशाजनक था।”
एक और रिव्यू में कहा गया, “एक्शन पसंद करने वालों को मज़ा आ सकता है, मगर जिनको सॉलिड स्टोरी चाहिए वो निराश हो सकते हैं। कहानी कुछ हद तक प्रेडिक्टेबल है और लव एंगल बेवजह था।”
फिल्म की कास्ट
नानी के अलावा फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी ने मृदुला का किरदार निभाया है, जो अर्जुन की प्रेमिका हैं। साथ ही विजय सेतुपति, अदिवी शेष और राव रमेश जैसे मजबूत कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
इंटेंस थ्रिलर का अनुभव देती है फिल्म
हिट 3′ उन फिल्मों में से है जो दर्शकों को एक इंटेंस थ्रिलर का अनुभव देती है। जहां एक ओर नानी की परफॉर्मेंस सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, वहीं कमजोर म्यूज़िक और कुछ हिस्सों में धीमी रफ्तार थोड़ी निराश करती है। लेकिन अगर आप थ्रिलर और रफ-टफ पुलिस ड्रामा के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपका समय ज़रूर वसूल सकती है।