
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’(Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म से वो बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। 30 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसको दर्शकों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिला।
ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के कलेक्शन को लेकर अलग-अगल अनुमान लगा रहे है। भाईजान की फिल्म होने की वजह से कहा जा रहा है कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। इसी बीच सलमान खान ने खुद फइल्म के कलेक्शन की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा कि सिकंदर 200 करोड़(Sikandar Box Office prediction) का आंकड़ा तो जरूर पार कर लेगी।
सलमान बोले- 200 करोड़ कमाएगी सिकंदर Sikandar Box Office prediction
ट्रेलर लॉन्च के इवेंट के दौरान सलमान खान ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि, ”ईद, दिवाली, नया साल, फेस्टिव, नॉन फेस्टिव ये सब लोगों का प्यार है। फिल्म अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ रुपये तो पार करा ही देते हैं।” इसके आगे सलमान ने नंबर्स में इजाफा किया और कहा, ”100 करोड़ रुपये तो पहले की बात है, अब 200 करोड़ रुपए।”
400 करोड़ रुपये है सिकंदर का बजट Sikandar Budget
बता दें कि इस फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इसके अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर आदि कलाकार भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है।