‘मैं Mohak Mangal को सपोर्ट…’, कोर्ट हियरिंग के दौरान Samay Raina ने क्यों कहा ऐसा?, वीडियो वायरल

Ad Ad
samay-raina-cheeky-reply-during-supreme-court-appearance-mohak-mangal-goes-viral

एक बार फिर से कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) चर्चाओं में हैं। काफी समय से उनका शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) विवादों में था। इसी शो में यूट्यूबर ने दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाया था। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर, अदालती सुनवाई और साथ ही संसद में ये बहस का मुद्दा भी बन गया। इसी विवाद को लेकर बीते दिन वो और चार अन्य कॉमेडियन कोर्ट (SUPREME COURT) के सामने पेश हुए थे। कोर्ट से निकलने के बाद समय रैना ने एक मजेदार जवाब दिया जो कि अब वायरल हो रहा है।

Samay Raina के खिलाफ FIR हुई दर्ज

दरअसल समय रैना ने शो में दिव्यांग लोगों का उपहास किया था। इसको लेकर उनपर एफआईआर दर्ज हुई थी। उनके साथ चार अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर भी एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके चलते मंगलवार को कॉमेडियन सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। उनके साथ ऐसे में जब वो कोर्ट पहुंचे तो मीडिया ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की।

‘मैं Mohak Mangal को सपोर्ट करता हूं’ -Samay Raina

दरअसल ANI के एक रिपोर्टर ने समय से पूछा, “क्या वो उनपर लगे आरोपों के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?” जिसपर समय ने एक मजेदार टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मैं मोहक मंगल का समर्थन करता हूं।” जिसके बाद उनके वकील उन्हें कोर्ट कक्ष में अंदर लेकर गए। साथ ही रिपोर्टरों से सवाल ना पूछने का अनुरोध किया। समय की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है।

मोहक मंगल और एनआई विवाद क्या है?

दरअसल मोहक मंगल एक यूट्यूबर है जिनपर न्यूज एजेंसी ANI ने अपने कॉन्टेंट के इस्तेमाल के लिए कॉपीराइट स्ट्राइक जारी की थी। जिसपर यूट्यूबर ने जवाब देते हुए कहा कि जो क्लिप इस्तेमाल की थी वो “फेयर यूज” के तहत आती है। साथ ही यूट्यूबर ने एनआई पर वीडियो भी बनाई थी जिसमें उन्होंने न्यूज ऐजेंसी को हफ्ता वसूली ” (जबरन वसूली), “ गुंडा राज ” और “अपहरण” जैसे शब्दों से Address किया था

सम्बंधित खबरें