

देहरादून में बीते सोमवार को चकराता के टाइगर फॉल में दर्दनाक हादसा हो गया. झरने के साथ पेड़ गिरने से वहां नहा रहे दो लोगों की मौत हो गई.
झरने के साथ गिरा पेड़
सोमवार को दोपहर दो बजे करीब चकराता के टाइगर फॉल के नीचे कुछ पर्यटक नहा रहे थे. अचानक झरने के पानी के साथ पहाड़ी से एक विशालकाय पेड़ नहा रहे लोगों के ऊपर गिर गया. इस दौरान वहां पानी का लुत्फ उठा रहे एक शख्स और एक महिला पेड़ की चपेट में आ गई. आसपास के लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला.
video link- https://youtube.com/shorts/VlHludvG8B8?si=E0nPQTtOINbuJrTV
पेड़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान गीताराम जोशी निवासी चकराता (48) और अलका आनंद (55) पत्नी गोविंद आनंद निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है.