ICC ने Women’s T20 WC 2024 का शेड्यूल किया जारी, भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत

वीमेंस टी20 विश्व कप 2024(Women’s T20 WC 2024) की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तीन अक्टूबर से ये टूर्नामेंय संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहले बांग्लेदेश के पास थी। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश से मेजबानी छीनी। ऐसे में अब सारे मैच दुबई और शारजाह में होगे।


Women’s T20 WC 2024 में इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में टोटल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। दो ग्रुप में इन टीमों को बाटा गया है। जहां ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान शामिल है। तो वहीं ग्रुप बी में इंग्लैड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और स्कॉर्टलैंड है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीमों के 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक अभ्यास मैच चलेंगे।


कब होगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला?
विश्व कप में ग्रुप मैच के दौरान हर एक टीम के चार मुकाबले होगे। जिसमें हर एक ग्रुप की टॉप दो टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होगा। जिसके बाद फाइनल मुकाबला दुबई में 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। टोटोल इस टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। दोनों का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला छह अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। तो वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इस टूर्नामेंट में फातिमा सना टीम की कमान संभालती नजर आएंगी।

Ad

सम्बंधित खबरें