IND vs AUS 4th Test हुआ ड्रॉ, तो क्या भारतीय टीम WTC Final की रेस से हो जाएगी बाहर?

wtc-final-scenario-if-ind-vs-aus-4th-test-draw

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज(India vs Australia Test Series) चल रही है। मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच(Ind vs Aust 4th Test) खेला जा रहा है। मैच को जीतने के लिए भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 340 रनों का लक्ष्य रखा है।

पांचवें और आखिरी दिन लक्ष्य का पीछा कर रही टीम ने शुरूआत में ही 30 रन के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गवा दिया। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। हालांकि अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो ये बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया (Team India) फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? चलिए समीकरण जान लेते है।

ड्रॉ होने पर क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा भारत?

बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना ली है। तो वहीं भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे चौथे मैंच को जीतने का प्रयास कर रही है।टीम इंडिया की ये कोशिश रहेगी कि अगर मैच जीत ना पाए तो ड्रॉ तो अवश्य करें।

लेकिन अगर मैच ड्रॉ होता है तो क्या टीम WTC Final की रेस से बाहर हो जाएगी ये एक बड़ा सवाल है। तो आपको बता दें कि मैच ड्रॉ होने पर पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया का स्कोर 54.63 ही रहेगा। जिसके चलते वो फाइनल की रेस में बनी रहेंगी। लेकिन आगे के लिए टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। टीम को किसी भी हाल में सिडनी में होने वाले पांचवें मुकाबले को जीतना होगा।

टॉप-2 टीमों के बीच WTC Final में होगी भिड़ंत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे और टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है। WTC Final में पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 टीमें आपस में भिड़ेंगी। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर आना चाहेगी। जो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया जा सकता है

सम्बंधित खबरें