अगर आप भी करते हैं राह चलते व्यक्ति की मदद तो हो जाएं सावधान, दून से सामने आया अनोखा मामला

अगर आपसे भी राह चलता व्यक्ति पेट्रोल ख़त्म होने की बात कहकर मदद मांगता है तो थोड़ा सर्तक हो जाएं. देहरादून से वाहन चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें युवक शातिराना अंदाज़ में लोगों से मदद मांगने के नाम पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जुलाई को देहरादून निवासी ने एक तहरीर दी थी. तहरीर में शिकायतकर्ता ने बताया था कि 21 जुलाई को वो अपनी स्कूटी से सब्जी मण्डी निरंजनपुर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में उन्हें एक युवक मिला जिसने बताया कि उसकी मोटर साईकिल मे तेल खत्म हो गया है. युवक ने मदद मांगते हुए मोटर साईकिल मे पीछे से धक्का लगाने का अनुरोध किया.

ऐसे दिया लूट को अंजाम
थोड़ी दूर चलने के बाद उक्त व्यक्ति ने स्वयं वाहन को धक्का मारने की बात कहकर अपनी मोटर साईकिल शिकायतकर्ता को दे दी और उसकी स्कूटी से बाइक को धक्का मारते हुए चलने की बात कही. शिकायतकर्ता ने बताया जैसे ही युवक भण्डारी बाग के पास पंहुचा युवक उसकी स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित आरोपी की मोटर लेकर पटेलनगर थाने पहुंचा.

बाइक को भी किया था मसूरी क्षेत्र से चोरी
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने से आरोपी सौरभ पंचात्म (18) निवासी मौहब्बेवाला हाल पता बंजारावाला को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित के पास छोड़ी हुई बाइक भी उसने मसूरी थाना क्षेत्र से चोरी की थी.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें