हरिद्वार में विवादित जमीन पर बवाल, फावड़े-डंडे लेकर झगड़ रहे थे युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट

Ad Ad Ad
हरिद्वार में विवादित जमीन पर बवाल

हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में एक जमीन विवाद के दौरान उग्र हुई भीड़ पर हरिद्वार पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग डंडे और फावड़े से एक दूसरे की जाना की दुश्मन बने हुए थे.

हरिद्वार में विवादित जमीन पर बवाल

घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि उपद्रवियों का विवादित जमीन से कोई सीधा संबंध नहीं था.

उपद्रवियों पर पुलिस का एक्शन

हरिद्वार पुलिस ने कहा सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास किसी जमीन या संपत्ति को लेकर विवाद है तो वह क़ानूनी रास्ता अपनाएं, हिंसा और हंगामे का नहीं. पुलिस के अनुसार ऑपरेशन लगाम आगे भी जारी रहेगा.

सम्बंधित खबरें