हिलजात्रा पर पुलिस ने डायवर्ट किए रूट, शहर में ऐसा रहेगा यातायात प्लान, डाल लें एक नजर



पिथौरागढ़ में हिलजात्रा पर्व के चलते पुलिस ने यातायात प्लान में कुछ बदलाव किया है. दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक शहर में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस ने सभी यात्रियों से यातायात का पालन करने की अपील की है.

ये है यातायात प्लान
हल्द्वानी, टनकपुर से वाया घाट पिथौरागढ़ को आने वाले सभी भारी वाहनों के लिए दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान वाहन ऐचोली चौकी से पहले भगवती होटल, एफसीआई गोदाम के पास खड़े रहेंगे।
धारचूला, वड्डा और झूलाघाट से वाया पिथौरागढ़-घाट-टनकपुर- हल्द्वानी को जाने वाले सभी भारी वाहनों का दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान वाहन एपीएस स्कूल के पास खाली स्थान पर खड़े रहेंगे।
टनकपुर तिराहे से कुमौड़-जाखनी तिराहा- पुलिस लाईन रोड- भदेलवाड़ा रोड (कुमौड़ से रोडवेज वर्कशाप तक) पर सभी छोटे, बड़े वाहन दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें