उत्तरकाशी में बवाल के तीसरे दिन बाजार खुले हैं। तो वहीं आज धारा 163 के उल्लंघन पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए तीनों युवकों पर गुरूवार को हुए बवाल मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।
उत्तरकाशी में गुरूवार को हुए बवाल के बाद से धारा 163 लागू है। दो दिन तनावपूर्ण रहने के बाद आज तीसरे दिन बाजार खुले हैं। लेकिन आज पुलिस ने धारा 163 का उल्लंघन करने वाले तीन यवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवकों हिंदू संगठन से जुड़े हैं।
तीनों पर पहले से ही मुकदमा भी है दर्ज
इन्होंने काली कमली धर्मशाला में बैठक और प्रेस वार्ता बुलाई थी। धारा 163 के उल्लंघन का मामले में गिरफ्तार होने वालों में सोनू नेगी, जितेंद्र सिंह और सूरज डबराल शामिल हैं। तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने गुरूवार को बवाल करने के मामले में पहले से मुकदमा दर्ज कर रखा है।
तीसरे दिन आज खुले हैं यमुनाघाटी के बाजार
उत्तरकाशी में हुए बवाल पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद आज तीसरे दिन बाजार खुला है। दो दिन बंद रहने के बाद शनिवार को यमुनाघाटी के बाजार खुले तो दिवाली की रौनक लौट आई। लोग सुबह से ही काफी संख्या में दिवाली की खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई के अध्यक्ष सुभाष बडोनी का कहना है कि आज से दिवाली तक सभी दुकानें साप्ताहिक बंदी पर भी खुली रहेंगी।