हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री, 4755 करोड़ की 30 NH परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने 4,755 करोड़ रुपये की 30 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। सीएम धामी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि गडकरी जैसे केंद्रीय मंत्री से प्रेरणा लेने का अवसर मिल रहा है।

विकास का नया अध्याय किया शुरू : CM
सीएम धामी ने कहा केंद्रीय मंत्री ने न केवल सड़कों से देश को जोड़ा बल्कि कई संस्कृति और सभ्यता को भी जोड़ा है। विकास का नया अध्याय शुरू किया गया है। राज्य आध्यात्म की भूमि तो है ही अब विकास की भूमि के रूप में पहचान बनी है। चारधाम यात्रा में जहां कम यात्री आते थे आज सड़कों के जाल बिछने से 56 लाख यात्री आए हैं। सीएम धामी ने कहा ऑल वेदर रोड इसमें महत्वपूर्ण पहल है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें