हल्द्वानी: पर्यावरण मित्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति का शुभारंभ, मेयर गजराज ने कहा..

Ad Ad

हल्द्वानी- महापौर गजराज बिष्ट ने मंगलवार को वार्ड नंबर 7 से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की शुरुआत की। इस कदम का उद्देश्य पारदर्शिता लाना और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है।

महापौर ने बताया कि वार्डों के पार्षद, जनता जनप्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर संज्ञान में लाया जाता रहा है कि वार्ड में पर्यावरण मित्र नियमित रुप से कार्य नहीं करते है और अनुपस्थित रहते है जिससे कार्यों में बाधा आती है जिसको ध्यान में रखते हुये प्रथम चरण में सभी 60 वार्ड में बायोमेट्रिक लगायी जा रही है।

शुभारंभ कार्यक्रम में भूतपूर्व एमएलसी उत्तर प्रदेश, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नवीन तिवारी, पार्षद सचिन तिवारी, नगर आयुक्त रिचा सिंह, लेखाकार गणेश भट्ट, डॉ जितेश, निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें