रुद्रपुर में इनकम टैक्स की रेड खत्म, 78 घंटों में दुकान से मिले सिर्फ 580 रुपए और घर से 3.30 लाख

78 घंटों से रुद्रपुर में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गई है। लेकिन इतने घंटे बाद भी टीम के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया। टीम को साढ़े तीन दिन ये ज्यादा चली इस कार्रवाई के दौरान एक घर से 3.30 लाख रुपए, ज्वैलरी और दुकान से सिर्फ 580 रुपए मिले हैं।

गुरूवार को रुद्रपुर में तीन लकड़ी कारोबारियों के दफ्तर और घरों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी 78 घंटे तक चली। कार्रवाई खत्म होने के बाद आयकर विभाग की टीम के हाथ घर से 3.30 लाख रुपए, कुछ ज्वैलरी और दुकान के गल्ले से सिर्फ 580 रूपए लगे हैं। इसके साथ ही टीम लकड़ी कारोबारी बेटे रोनिक के लैपटॉप की हार्डडिस्क और मोबाइल को अपने साथ लेकर गई है।

रविवार दोपहर तक चली टीम की कार्रवाई
आपको बता दें कि गुरूवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई ये कार्रवाई रविवार को दोपहर डेढ़ बजे तक चली। बता दें कि आयकर विभाग लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर पीएस पंचपाल, आयकर अधिकारी मुकेश कुमार और दीपक कुमार की मौजूदगी में टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। छापेमारी की कार्रवाई को खत्म कर टीम वापस लखनऊ लौट गई है।

तीन लकड़ी कारोबारियों के घरों पर हुई थी छापेमारी
आपको बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट और उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर छापा मारा था। इसके साथ ही टीम ने गुलशन नारंग के बेटे रोनिक नारंग व उनके साझीदार सौरभ गाबा के मॉडल काॅलोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय और एलाइंस कॉलोनी में सौरभ के घर पर भी छापेमारी की थी। टीम ने छापेमारी के दौरान पारिवारिक सदस्यों से भी पूछताछ की थी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें