गाबा में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में (IND vs AUS 3rd Test) जीत के लिए टीम इंडिया को 275 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि बारिश के चलते मैच अब ड्रा हो गया है। बता दें कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
तो वहीं पहली पारी से टीम के पास पहले से ही 185 रनों की बढ़त थी। जिसके चलते टीम इंडिया को 275 रन बनाने थे। दूसरी पारी में भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन और आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया की पहली पारी 260 रनों पर समाप्त हुई।
गाबा टेस्ट हुआ ड्रा (IND vs AUS 3rd Test Draw)
गाबा में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच ड्रा हो गया है। आज यानी 18 दिसंबर को टेस्ट का आखिरी दिन था। ऐसे में रोमांच की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि बारिश ने खेल बिगाड़ दिया जिससे मैच ड्रा पर खत्म हुआ।
बताते चले कि IND vs AUS 3rd Test के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 185 रनों की बढ़त के साथ की। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 8 रन और मार्नस लबुशेन मात्र एक रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद आकाशदीप ने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श का विकेट चटकाया। सिराज ने भी स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को 17 रनों के स्कोर पर आउट किया।
टीम इंडिया ने आखिरी बार गाबा में रचा था इतिहास
इससे पहले गाबा में जब आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ी थी। तब भारतीय टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रचा था। उस दौरान ऋषभ पंत की 89 रनों की पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में ताजा होगी। 28 साल बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में करारी हार दी थी। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास गाबा में टेस्ट जीतने का मौका था। टीम को 275 रनों का टारगेट दिया गया था। हालांकि मैच ड्रा होने से सारा रोमांच खत्म हो गया।
सीरीज 1-1 की बराबरी में
बता दें कि पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीतकर बराबर चल रहे हैं। बारिश की वजह से मैच रद्द होने की वजह से टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलेंगे।