IND vs AUS 5th Test Day 1: पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, 185 रनों पर ढ़ेर हुई टीम इंडिया, आखिरी गेंद पर बुमराह ने लिया विकेट

IND vs AUS 5th Sydney Test Day 1 Highlights Jasprit Bumrah

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट(IND vs AUS 5th Test Day 1) मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर कप्तान बुमराह ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करने आईं भारतीय टीम 185 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। तो वहीं आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का विकेट चटकाकर कुछ हद तक वापसी की है। चलिए जानते है कि पांचवे टेस्ट का पहला दिन कैसा गया।

जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई टीम की कमान (Jasprit Bumrah)

टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को डॉप कर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी गई। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया। हालांकि पहली पारी में शुभमन कुछ खास रन टीम के लिए नहीं बटौर पाए।

पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे फ्लॉप (IND vs AUS 5th Test Day 1)

पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया 185 रनों पर ढ़ेर हो गई। सबसे ज्यादा 40 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है। चार बल्लेबाज सिंगल रन के स्कोर पर आउट हुए। तो वहीं नितीश कुुमार रेड्डी गोल्डन डक का शिकार हुए। कोहली एक बार फिर सेम पेटर्न पर अपना विकेट गंवा बैठे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट चटकाए।

आखिरी गेंद पर Jasprit Bumrah ने लिया विकेट

दिल का खेल खत्म होने से पहली ही टीम ऑलआउट हो गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम से उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस ओपनिंग करने आए। पहली गेंद पर कोंस्टस ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ा। दोनों के बीच तीसरे ओवर में बहस भी देखने को मिली। जिसके बाद आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा का विकेट लिया। जिसके चलते टीम इंडिया कुछ हद तक मैच में वापस आई। दिन खत्म होने तक तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है। टीम 176 रनों से पीछे है।

सम्बंधित खबरें