IND vs BAN: Yash Dayal का टीम इंडिया में सेलेक्शन, माता-पिता हुए भावुक



बेहतरीन क्रिकेटर य़श दयाल(Yash Dayal) का इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम में सेलेक्शन हो गया है। संगम नगरी प्रयागराज के रहने वाले यश 19 सितंबर से बांग्लादेश(IND vs BAN) के साथ होने वाली टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे। बता दें कि ये टेस्ट सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी। यश दयाल के टीम में सेलेक्ट होने से उनके परिवार में खुशी की लहर है। परिवार वाले यहीं कामना कर रहे है कि यश को प्लेइंग 11 में मौका मिले।


बाएं हाथ के मीडियम पेसर यश दयाल का बीते तीन सीजन से आईपीएल में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले दो सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहकर खेला। तो वहीं बीते आईपीएल वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। दिलीप ट्राफी में भी वो शानदार लय में नजर आए। ऐसे में सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें टीम में खेलने का मौका दिया।

बेटे के सेलेक्शन से मां-बाप हुए भावुक
बेटे के सेलेक्शन से यश के पिता चंद्रपाल और माता राजा दयाल काफी भावुक हो गए। बेटे के सेलेक्शन से वो काफी खुश है। ऐसे में परिवार वालों को आस पास के लोग बधाई दे रहे हैं। साथ ही मिठाई से मुंह मीठा भी कराया जा रहा है। रिशतेदारों का भी यश दयाल के घर में बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

पिता रहे चुके हैं क्रिकेटर
बता दें कि यश के पिता चंद्रपाल भी क्रिकेटर रह चुके है। लेकिन वो देश के लिए नहीं खेल पाए। बता दें कि यश अभी फिलहाल प्रयागराज में नहीं है। यश बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ही वापसी करेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के ही खिलाफ यश का वनडे सीरीज में सेलेक्शन हो चुका है। लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

Ad

सम्बंधित खबरें