खत्म नहीं हुई भारत की उम्मीदें, Oscars 2025 की रेस में बरकरार है गुनीत मोंगा की अनुजा

oscars 2025 shortlist-guneet-monga-anuja

किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर(Oscars 2025) की रेस से बाहर हो गई है। विदेशी फिल्म श्रेणी में अगले ऑस्कर राउंड में फिल्म जगह नहीं बना पाई। हालांकि भारत की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। गुनीत मोंगा कपूर की लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा'(Guneet Monga Anuja) ऑस्कर की रेस में बनी हुई है।

Oscars 2025 की रेस में बरकरार है Guneet Monga Anuja

गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म अनुजा वस्त्र उद्योग में बच्चों की समस्या को दर्शाती है। इस फिल्म में अभिनेता नागेश भोंसले जैसे कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे। ऑस्कर में अनुजा के चयनित होने से भारत की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है। बता दें कि ये फिल्म करीब 180 शॉर्ट फिल्मों में से सेलेक्ट हुई है।

180 शॉर्ट फिल्मों से हुई चयनित

ऑस्कर अकादमी सदस्य उज्ज्वल निरगुडकर ने बताया कि, “मैं खुश हूं कि लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’, 180 शॉर्ट फिल्मों में से चयनित हुई है। गुनीत मोंगा इस फिल्म की कार्यकारी निर्माता हैं और इसमें कई भारतीय कलाकारों का योगदान है। यह दिखाता है कि भारतीय प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर पहचाना जा रहा है।”

ऑस्कर की रेस में ये फिल्में भी शामिल

बता दें कि इस श्रेणी में अनुजा के अलावा ‘टच’, ‘वर्मिग्लियो’, ‘नीकैप’, ‘फ्लो’, ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’, ‘हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमां डाइज’, ‘आर्मंड’ और ‘डाहोमी’ शामिल हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए करीब 85 देशों या क्षेत्रों से फिल्में प्रस्तुत की गई हैं।

सम्बंधित खबरें