IPL 2024: अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापस आए हार्दिक पांड्या, सभी टीमों में हुए बड़े बदलाव

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन की प्रक्रिया भी हो गई है। आईपीएल कर शुरू होने से से पहले टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के पास वापस चले गए है। हालांकि, कागजी कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हुई है।

हार्दिक मुंबई ने हुए शामिल
खबरों की माने तो हार्दिक का ट्रेड ऑफ रविवार को शाम पांच बजे के बाद हुआ। वो मुंबई के खिलाड़ी बन गए है। बस कागजी कार्रवाई रह गई है। ये एक ऑल कैशडील है।

जिसमें मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ ऑल कैश डील में अपने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का समझौता कर लिया। हार्दिक को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई के पास काफी पैसे थे। पिछली नीलामी में ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ में खरीदा था।

रिटेन और रिलीज़ खिलाडियों की हुई अनाउंसमेंट
पिछले आईपीएल सीजन हार्दिक ने पहली बार गुजरात टाइटंस की सामान संभाली और पहली बार टीम को ख़िताब जिताया। तो वहीं इस साल भी हार्दिक गुजरात को फाइनल तक लेके गए थे। लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गए थे। सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाडियों की अनाउंसमेंट कर दी है।

10 टीमों में हुए बडे़ बदलाव
मुंबई इंडियंस : मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ले लिया है। हार्दिक के साथ रोहित शर्मा भी टीम में शामिल है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम से रिलीज किया जा चुका है।

गुजरात टाइटंस :हरदीख मुंबई में शामिल हो गए है। मोहम्मद शमी अभी भी टीम के साथ जुड़ें है। टीम से यश दयाल को रिलीज कर दिया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के शाहबाज अहमद टीम में शामिल हुए है। आक्रामक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, मार्करम, क्लासेन, फिल्पिस को टीम ने रिटेन किया है। हैरी ब्रुक को रिलीज़ कर दिया गया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स: चेन्नई सुपरकिंग्स के सफल कप्तान धोनी 2024 में भी टीम की कप्तानी कर टीम के साथ ही रहेंगे। जडेजा और रहाणे भी टीम में शामिल हैं। तो विहं चेन्नई ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बाहर कर दिया है। उन्हें CSK ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स ने फिटनेस के चलते 2024 में खेलने से मना कर दिया था।

लखनऊ सुपरजाइंटस: लखनऊ सुपरजाइंटस के कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, स्पिनर अमित मिश्रा आदि खिलाड़ी टीम ने रिटेन किए हैं। तो वहीं आवेश को देवदत्त पडिडकल के साथ ट्रेड किया है। देवदत्त पडिडकल अब टीम में शामिल है।

कोलकाता नाइटराइडर्स: टीम में एक ओवर में पांच छक्के मारने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर टीम में शामिल हैं। शाकिब, दास, लॉकी, शार्दुल, उमेश को रिलीज कर दिया गया।

दिल्ली कैपिटल्स: वॉर्नर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को टीम ने रिटेन किया है। सरफराज, मनीष पांडे को टीम से बाहर कर दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: मुंबई इंडियंस के कैमरन ग्रीन को RCB ने टीम में लिया है। कोहली, फाफ डुप्लेसिस, सिराज, मैक्सवेल, कार्तिक को टीम ने रिटेन किया है। तो वहीं, हसरंगा, हेजलवुड और हर्षल को बाहर कर दिया है।

राजस्थान रॉयल्स: संजू, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, चहल, जायसवाल टीम ने रिटेन किए हैं। जेसन होल्डर और जो रूट को टीम से रिलीज़ कर दिया गया। रूट ने आईपीएल में खेलने से इंकार कर दिया है।

पंजाब किंग्स : धवन, सैम कुर्रन, बेयरस्टो, रबाड़ा, लिविंगस्टोन को टीम ने रिटेन किया है। तो वहीं, राज अंगद बावा, शाहरुख खान और भानुका राजपक्षे टीम की तरफ से अगले साल खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। टीम ने इन प्लेयर्स को रिलीज़ कर दिया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें