
शनिवार को क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार IPL का आगाज (IPL 2025 ) होने जा रहा है। 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल शुरू होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच(IPL 2025 First Match) होने वाला है।
दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। हालांकि पहले मैच से पहले हर साल की तरह इस साल भी एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) होने जा रही है। जहां क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा धमाल? IPL 2025 Opening Ceremony
इस बार की आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे। अपने शानदार डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आएंगी। इसके अलावा अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज़ से माहौल को जादुई बना देंगे। साथ ही अपनी मेलोडी अवाज से श्रेया घोषाल भी इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाती हुई दिखाई देंगी।
बड़ी हस्तियां भी रहेंगी मौजूद
आईपीएल की इस ओपनिंग सेरेमनी में कलाकारों के अलावा क्रिकेट जगत से भी कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। ICC के चेयरमैन जय शाह के साथ कई अन्य क्रिकेट अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने भी इस आयोजन को लेकर उत्साह जताया है।
कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी और पहले मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं। तो आपके पास दो ऑप्शन हैं। अगर आप टीवी पर इस ओपनिंग सेरेमनी और मैच का लुत्फ उठाना चाहते है तो Star Sports Network पर आप देख सकते है। तो वहीं
मोबाइल पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का मजा JioCinema एप पर ले सकते है।
IPL 2025 First Match KKR vs RCB
पहले मैच में IPL 2025 First Match KKR vs RCB के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन इस बार टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया गया था। अब वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।