IPL 2025 Schedule: कब होगा पहला मैच, कहां खेला जाएगा प्लेऑफ? टूर्नामेंट के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट

IPL 2025 Schedule Updates

21 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज होने जा रहा है। इसी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। टूर्नामेंट का पहला और आखिरी यानी फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। पिछला सीजन यानी IPL 2024 का खिताब कोलकाता ननाइट राइडर्स ने अपने नाम किया था। जिसके चलते टीम के ही होमग्राउंड में नए सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। इस बार टीमों में भी काफी बदलाव देखा गया।

आईपीएल के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट (IPL 2025 Schedule Updates)

खबरों की माने तो पहला मुकाबला 21 मार्च तो वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन टोटल 74 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच और आखिरी मुकाबला ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दो प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।

कब जारी होगा IPL 2025 का फुल शेड्यूल

बता दें कि आईपीएल के शेड्यूल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड काम कर रही है। पहले 14 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रही थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि इस टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल कब जारी होगा। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही बीसीसीआई शेड्यूल का ऐलान कर सकती है।

साल की शुरुआत में आयोजित होंगे तीन बड़े टूर्नामेंट

इस साल के शुरुआती महीने क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन होने वाला है। फरवरी में दो टूर्नामेंट्स खेले जा सकते है। एक रिपोर्ट की माने फरवरी में वीमेंस प्रीमियर लीग खेला जाएगा। तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी फरवरी में खेला जाएगा। नौ मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद आईपीएल का आगाज मार्च से होगा।

सम्बंधित खबरें