CA की परीक्षा देने हरिद्वार आया था युवक, नंबर ऑफ कर पहुंचा बदरीनाथ धाम, फिर…

मुंबई निवासी आकाश छह अगस्त को सीए की परीक्षा देने के लिए मुम्बई से हरिद्वार पहुंचा था. जिसके बाद आकाश ने अचानक अपना नंबर ऑफ कर दिया. हालांकि युवक सोशल मीडिया में एक्टिव था. बता दें आकाश का नंबर भले ही ऑफ था लेकिन सोशल मीडिया पर आकाश ने बदरीनाथ की फोटो पोस्ट की थी. युवक के परिजनों ने परेशान होकर चमोली पुलिस से मदद मांगी.


पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार छह अगस्त को मुम्बई में रहने वाले उत्तराखंड निवासी महेश रांगड ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनका बेटा आकाश रांगड निवासी नालासोपारा ईस्ट मुंबई पिछले तीन दिन पहले सीए की परीक्षा देने हरिद्वार आया था. उसके बाद से उसका नम्बर बंद आ रहा है. लेकिन आकाश ने इंस्टाग्राम पर बद्रीनाथ धाम की फोटो अपलोड की थी. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर युवक की तलाश शुरू की.

परिजनों को बिना बताए पहुंच गया बदरीनाथ धाम
बद्रीनाथ पुलिस द्वारा तत्काल दोपहर करीब 2 बजे माणा तिराहे के पास पहने कपड़े और हुलिए के आधार पर उक्त युवक को सकुशल बरामद कर थाने लाया गया. पुलिस ने युवक के परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क करवाया. जिनके द्वारा परिजनों के आने तक युवक को थाने पर बिठाए रखने के लिए कहा. गुमशुदा के परिजनों द्वारा अपने उत्तराखंड निवासी रिश्तेदारों से संपर्क कर थाना बद्रीनाथ भिजवाया गया. जिसे आज सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर रवाना कर दिया है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें