हल्द्वानी skt.com
आईटीआई गैंग लगातार लोगों और पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है आईटीआई बैंक के लड़कों द्वारा कई बार युवाओं तथा लोगों के साथ झगड़ा करने के मामले सामने आने के बाद ऐसी मामले अब लगातार बढ़ने लगे हैं ।
ऐसा ही एक मामला फूलचौड़ स्थित कांता बैंकट हॉल के बाहर हुआ जहां गैंग के सदस्यों ने 2 युवाओं के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया को उनके परिजनों ने मेडिकल कराकर गैंग के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी परिजनों का आरोप है कि 25 तारीख हुई इस घटना के बाद अभी तक पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की जबकि नामजद तहरीर दी गई है ।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में फूलचौड़ स्थित कान्ता बैंकट हॉल के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों पर आईटीआई गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला कर दिया।
घटना 25 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे की है। पीड़ितों में शैलेन्द्र बिष्ट, करन बिष्ट और उनके साथी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शैलेन्द्र बिष्ट को आईटीआई गैंग के करन नेगी, योगेश कार्की, मनोज नेगी, बादल नेगी, रोहित कार्की और उनके अन्य साथियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। जब शैलेन्द्र के साथियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी कड़े और पत्थरों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में शैलेन्द्र और करन बिष्ट के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
शैलेन्द्र को 30 टांके लगे हैं,
इस पूरे घटनाक्रम में शैलेंद्र को 30 टांके लगे हैं तथा उसकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई थी जबकि करन बिष्ट के सिर पर 4 टांके आए हैं। पीड़ितों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया और तुरंत सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों से उन्हें जान-माल का खतरा है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।