Kia Sonet Facelift: ढेर सारे फीचर्स के साथ भारत में आई न्यू किआ सोनेट, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

2024 New Kia Sonet Facelift Unveiled: काफी लम्बें समय के इंतज़ार के बाद साउथ कोरियाई कार किआ ने फाइव सीटर कार पेश कर दी है। साल 2020 में किआ सॉनेट लांच हुई थी। जिसके बाद अब इसपर पहला अपडेट दिया गया है। इस कार का कम्पटीशन हुंडई वेन्यू से होगा।

इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग कंपनी इसी साल 20 दिसंबर तक कर देगी। ऐसे में गर आप इस अपडेटेड कार को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन इसकी बुकिंग कर सकते है।

Kia Sonet Facelift कलर ऑप्शन और वेरिएंट
नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट 11 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव, क्लियर व्हाइट, मैट ग्रेफाइट शेड आदि कर मिलेंगे।

इसके अलावा डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और इंटेंस रेड भी उपलब्ध है। बात करें वैरिएंट की तो किआ सोनेट सात वेरिएंट के साथ मार्किट में आ रही है। जिसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line शामिल है।

Kia Sonet Facelift कार के फीचर्स
कार के फीचर्स को देखा जाएं तो एक मॉडीफाइड फ्रंट फेसिया के साथ, एलईडी डीआरएल, नए एलईडी फॉग लैंप, न्यू डिजाइन एलईडी हेडलैंप और पीछे एक लाइट बार दिया गया है।

इंटीरियर के फीचर्स में केबिन एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,लेवल 1 ADAS सुइट,10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन,वॉइस कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन, नए एयरकॉन पैनल, वेंटीलेटेड सीट आदि दिए गए है।

Kia Sonet Facelift के सेफ्टी फीचर्स
किआ सोनेट फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें यूज़र्स को ADAS लेवल-1 मिलेगा। ADAS पैक, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, लेन कीप असिस्ट हाई-बीम असिस्ट आदि फीचर्स के साथ आती है। न्यू किआ में 6 एयरबैग दिए गए है। इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स से लैस है।

Kia Sonet Facelift की कीमत
बता दें की किआ ने अपनी नई सोनेट फेसेलिफ्ट का प्राइज अभी डिस्क्लोज नहीं किया है। अगले साल जनवरी में कार की कीमत से पर्दा उठ सकता है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें