
अगर आपने हाल ही में X पर स्क्रॉल किया होगा तो शायद आपको भी अपनी टाइमलाइन कुछ बदली-बदली सी लगी होगी। ऐसा लग रहा है जैसे Studio Ghibli ने X की दुनिया को एनिमेट कर दिया हो। दरअसल ये X पर किसी नए अपडेट का असर नहीं है। बल्कि ये OpenAI के ChatGPT का कमाल है। चेट जीपीटी का लेटेस्ट इमेज जनरेशन टूल यूजर्स को Ghibli-Style की मैजिकल और ड्रीमी तस्वीरें बना कर दे रहा है। जो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल भी हो रही हैं।

क्या है ChatGPT का Ghibli-Style Image Generator
शुरुआत में जब इस Ghibli style Photo Trend ने सोशल मीडिया पर एंट्री ली तो लगा कि ये एलन मस्क के AI चैटबॉट ‘Grōk’ का काम है। लेकिन असल में ये OpenAI का GPT-4o का कमाल है। जिसमें नया इमेज जनरेटर एड हुआ है।
इसके नए इमेज जनरेटर से अब कोई भी यूजर अपनी फोटो को सीधे Ghibli-Style में बदल सकता है। लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर, पालतू जानवरों, और यहां तक कि पॉलिटिशियन्स तक की तस्वीरों को मैजिकल टच दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मानो पूरी सोशल मीडिया फीड ही एक एनीमे मूवी का सीन बन गई हो।

सोशल मीडिया वायरल हुआ ट्रेंड
सोशल मीडिया इस नए ट्रेंड से भरा पड़ा है। बता दें कि OpenAI के CEO Sam Altman ने भी अपनी AI-जनरेटेड आर्ट शेयर की।

तो वहीं X के CEO एलन मस्क ने तो खुद को ‘The Lion King’ के Rafiki की तरह बना डाला!”

कैसे बनाएं Ghibli-Style तस्वीरें? How to make Ghibli-Style Image
अगर आप भी अपनी तस्वीरों को Anime Frame में बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले ChatGPT ओपन करें।
- अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें जिसे आप Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं।
- चैट में “Make it into an Anime frame” या “Turn it into Ghibli-style art” लिखें।
- कुछ सेकंड्स में आपको एक ड्रीमी, एनिमेटेड वर्ज़न मिल जाएगा।
बता दें कि ये फीचर फ्री और सब्सक्राइब्ड दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। तो अगर आपको अभी तक ये नहीं मिला है तो थोड़ा इंतजार करिए। OpenAI इसे धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध करा रहा है।