लव मैरिज हुई, फिर छह माह की गर्भवती पत्नी की मौत… पिता ने दर्ज कराई दहेज हत्या की एफआईआर

Ad Ad Ad

जालौन के रूरा मल्लू गाँव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती के पिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। युवती ने कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था और वह छह माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है।

Hero Image
गर्भवती युवती की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा

उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी युवक फरवरी माह में हरौलीपुर थाना कुरारा जिला हमीरपुर निवासी एक युवती को अपने साथ ले गया था। इस मामले में युवती के पिता ने युवक समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

बाद में युवक ने युवती से शादी कर अपने घर ले गया था। युवती ने भी युवक के पक्ष में न्यायालय में बयान दिए थे। युवती छह माह की गर्भ से थी, उसकी गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई तो स्वजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई से झांसी ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई।

युवती के पिता ने पति समेत चार ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी सुंदरम पुत्र सतीश चंद्र अवस्थी की रिश्तेदारी हमीरपुर के थाना कुरारा ग्राम हरौलीपुर में थी। वहां आने जाने पर उसकी दोस्ती सुशील शुक्ला की पुत्री 23 वर्षीय छाया से हो गई थी। सुंदरम छाया को 14 फरवरी रात को घर से ले गया था और उसके साथ शादी कर ली थी।

छाया के पिता ने सुंदरम व उसके रिश्तेदार योगेंद्र द्विवेदी, नेहा द्विवेदी व कुलदीप द्विवेदी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने जब विवेचना की तो छाया ने सुंदरम व उसके स्वजन के पक्ष में बयान देकर स्वेच्छा से शादी करने की बात कही थी।

छाया छह माह के गर्भ से थी। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ी तो सुंदरम उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर आया, जहां से झांसी रेफर कर दिया गया था। झांसी में इलाज के दौरान छाया की मौत हो गई। छाया के पिता ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही जालौन थाने में लिखित सूचना दी।

पिता की तहरीर पर पति सुंदरम, ससुर सत्यम, देवर शिवम व ननद तनु के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सम्बंधित खबरें