मेकर्स ने नए साल पर फैंस को दिया तोहफा, साल 2025 में Netflix पर रिलीज होगा Squid Game 3

squid game season 3 release

स्क्विड गेम(Squid Game ) सीरीज दुनियाभर में धमाल मचा रही है। हाल ही में इस कोरियन वेब सीरीज का दूसरा सीजन (Squid Game 2) नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। दर्शकों को दूसरा सीजन पहले के मुकाबले थोड़ा सा फीका लगा। लेकिन सेकेंड सीजन के साथ ही सीरीज के तीसरे सीजन की भी चर्चाएं तेज होने लग गई। ऐसे में अब नए साल के अवसर पर नेटफ्लिक्स(Netflix) ने तीसरे सीजन (Squid Game 3 Confirms) का ऐलान कर दिया है।

स्क्विड गेम 3 का हुआ ऐलान (Squid Game Season 3 Confirms)

फैंस स्क्विड गेम सीजन 2 देखने के बाद तीसरे सीजन के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर चारो ओर इसकी चर्चाए भी हो रही थी। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी और सीरीज के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया। पोस्ट शेयर कर मेकर्स ने इसकी जानकारी दी है। इस पोस्ट में दो डॉल दिखाई दे रही हैं। एक तो पहले सीजन वाली है। तो वहीं दूसरी मेल डॉल को सीजन 2 के आखिर में पोस्ट क्रेडिट सीन में देखा गया था।

NETFLIX

कब रिलीज होगा तीसरा सीजन? (Squid Game Season 3 Release Date)

इस पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा, ऑल डॉल्ड अप एंड रेडी। स्क्विड गेम को देखने के लिए हो जाइए तैयार। साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर।’ बता दें कि इस सीरीज को लिखा और डायरेक्ट ह्वांग डोंग-ह्युक ने किया है। तो वहीं स्टारकास्ट को देखा जाए तो इसमें ग-जे, वी हा-जुन और ली ब्युंग-हुन मुख्य भूमिका में हैं।

सम्बंधित खबरें